Nirbhaya case: Convicts के पास 7 दिन का वक्त, जानिए दोषियों के पास क्या है Options |वनइंडिया हिंदी

2020-02-05 906

Suspense still persists on the hanging of Nirbhaya convicts. The Central Government had reached the Delhi High Court against the decision of Delhi's Patiala House Court to stop the hanging. And there was a demand for separate execution. But Delhi High Court Has rejected the plea of ​​the Center. and has given the culprits a deadline to try all the legal remedies within 7 days. so let us tell you what the convicts of Nirbhaya have - Options left.

निर्भया के दोषियों की फांसी पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है... दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के फांसी पर रोक के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची थी.. और अलग अलग फांसी देने की मांग थी.. लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र की अर्जी खारिज कर दी... और दोषियों को 7 दिन के अंदर सभी कानूनी उपायों को आजमाने की डेडलाइन दे दी है... तो चलिए आपको बताते हैं कि निर्भया के दोषियों के पास क्या-क्या विकल्प बचे हैं..

#NirbhayaCase #DelhiHighCourt #oneindiahindi